अलीगढ़, जुलाई 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मलखान सिंह जिला अस्पताल इस वर्ष मरीजों की जांच के मामले में पिछड़ रहा है। बीते वर्ष की तुलना में इस बार एक्सरे की संख्या तो घटी ही है, पैथोलॉजी जांच में भी कमी दर्ज की गई है। आंकड़ों की समीक्षा के दौरान यह गिरावट सामने आई। इस पर डीएम संजीव रंजन ने नाराजगी जताते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए हैं। समीक्षा के अनुसार, पिछले वर्ष जनवरी से जून तक जिला अस्पताल में कुल 21,790 एक्सरे किए गए थे, जबकि इस वर्ष इसी अवधि में केवल 20,986 एक्सरे ही हो सके, यानी 804 एक्सरे कम किए गए। यही नहीं, पैथोलॉजी जांच की संख्या भी पिछले साल छह माह में 6,33,198 थी, जो इस बार घटकर 6,26,932 रह गई। 6266 जांच कम हुईं। हालांकि, पूरे जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों को मिलाकर इस वर्ष जून तक कुल 25,43,599 पैथ...