संतकबीरनगर, मार्च 14 -- संतकबीरनगर,निज संवाददाता। होली का रंग अब हर किसी पर चढ़ता नजर आ रहा है। गुरुवार को जिला अस्पताल की ओपीडी व आईपीडी में भी मरीजों की संख्या बहुत ही कम दिखी। अस्पताल में महज दो सौ मरीज उपचार कराने के लिए पहुंचे। विभिन्न विभागों में भर्ती 10 मरीजों की हालत में सुधार होने पर उन्हे छुट्टी दे दी गई। पेट दर्द के अधिक लोग उपचार कराने के लिए अस्पताल में पहुंचे। मरीजों की संख्या कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली। सामान्य दिनों में जिला अस्पताल में मरीजों की हर जगह लंबी कतार लगी रहती थी। लेकिन गुरुवार को अस्पताल के हर विभाग में मरीजों की संख्या नहीं के बराबर रही। चिकित्सक मरीजों का अपने कक्ष में बैठकर इंतजार करते दिखे। हड्डी विभाग में मरीज बहुत ही कम दिखे। लेकिन फीजिशियन चिकित्सकों के पास मरीज उपचार कराने के लिए चिकित्सक के ...