अलीगढ़, अक्टूबर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दीपावली त्योहार को लेकर हादसों में घायल लोगों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलखान सिंह जिला अस्पताल और दीन दयाल अस्पताल में बर्न वार्ड स्थापित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने शहरवासियों से अपील की कि बड़े और विस्फोटक पटाखों से दूरी बनाकर रखें। पटाखों से बच्चों को दूर रखें। उन्होंने बताया कि त्योहार के दौरान कोई हादसा होता है तो जिला अस्पताल और मलखान सिंह अस्पताल में विशेष बर्न वार्ड तैयार किया गया है। मलखान सिंह जिला अस्पताल में 10 बेड का वार्ड तो दीन दयाल अस्पताल में 10 बेड का बर्न वार्ड बनकर तैयार है। इसके अलावा शहर और देहात के सभी प्राथमिक, सामुदायिक अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा उपलब्ध रहेगी। त्योहार के मद्देनजर डॉक्टर और पैर...