गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- गाजियाबाद। शासन ने जिला अभिहित अधिकारी अरविंद कुमार यादव को निलंबित कर दिया है। उनपर अपने अधीनस्थों से तालमेल अच्छा नहीं रखने और लापरवाही के आरोप हैं। गाजियाबाद में तैनात जिला अभिहित अधिकारी अरविंद कुमार की शिकायतें शासन स्तर पर हुईं। इसके आधार पर शासन ने जांच शुरू करते हुए अरविंद कुमार को लखनऊ मुख्यालय से संबंद्ध कर दिया था। विभागीय सूत्रों का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। शिकायत करने वालों में उनके ही विभाग के कुछ कर्मचारी शामिल हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग के आदेशानुसार, उनपर खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में सुधार किए जाने के नाम पर अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए कारोबारियों की दुकानों पर छापेमारी कराने के आरोप हैं। मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। विभाग ने...