भभुआ, जून 26 -- पेज चार की एक नजर खबर जिला अधिवक्ता संघ के दो नए सदस्य बने भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के दो नए सदस्य बने। दो नए सदस्य विवेक भार्गव व उपेंद्र पाल जिला अधिवक संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे व महासचिव मंटू पाण्डेय ने बैंड बांधकर एवं क्रिमिनल मेजर एक्ट की किताब देकर सम्मानित कर संघ का सदस्य बनाया। मंटू पाण्डेय महासचिव ने बताया कि वीते 13 दिसंबर 2024 से अब तक जिला अधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर में 37 अधिवक्ता नए सदस्य बने। कार्यकारी की मीटिंग वीते19 जून को हुई थी, जिसमें यह प्रस्ताव पास किया गया कि अब जो भी संघ में नए सदस्य बनेंगे उनको बैंड बांधा कर क्रिमिनल मेजर एक्ट की किताब भी दी जाएगी। फोटो परिचय 26-भभुआ-08-जिला अधिवक्ता संध भभुआ के भवन में दो नए सदस्यो को अध्यक्ष व महासचिव ने बुक देकर सम्मानित किया ...