गोरखपुर, जून 1 -- गोरखपुर। जिला अधिवक्ता बार एसोसिएशन के सभागार में दो जून को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बार चुनाव के लिए मतदान होगा। उसके बाद शाम 6 बजे से मतगणना होगी। यह जानकारी एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन राधेश्याम शुक्ल ने दी। उन्होंने बताया कि सभी मतदाताओं को जिला अधिवक्ता बार एसोसिएशन के निर्गत परिचय पत्र/ बार काउंसिल के प्रदत्त परिचय पत्र /सीओपी प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। इसके अभाव में मतदान से वंचित होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि 59 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। लगभग 670 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...