गोरखपुर, जून 1 -- गोरखपुर। निज संवाददाता जिला अधिवक्ता एसोसिएशन की नई कार्यकारणी का चुनाव सोमवार को होगा। जिला अधिवक्ता बार एसोसिएशन के सभागार में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम छह बजे मतगणना होगी। 11 पदों पर होने वाले इस चुनाव में 59 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चुनाव में 670 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यह जानकारी जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन राधेश्याम शुक्ल ने दी। उन्होंने बताया कि जिन पदों की मतगणना दो जून को नहीं हो पाएगी। उसकी गणना तीन जून को दिन के 12 बजे से प्रारम्भ होगी और मतगणना समाप्ति तक होगी। एल्डर्स कमेटी ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए सभी मतदाताओं से अपील की है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को मतदान के लिए जिला अधिवक्ता एसोसिएशन द्वारा निर्गत परि...