मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। मुजफ्फरपुर जिला चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला अंडर-19 ब्वॉयज व गर्ल्स चेस चैम्पियनशिप शनिवार व रविवार को बीएमपी-6 कन्हौली स्थित डॉल्फिन स्कूल में होगा। इस चैम्पियनशिप के आधार पर जिला टीम का गठन किया जाएगा। इस चैम्पियनशिप के सफल संचालन के लिए शैलेन्द्र कुमार को अध्यक्ष व आभाष कुमार को आयोजन सचिव बनाया गया है। ऑल बिहार चेस एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त मनीष कुमार को चीफ आर्बिटर बनाया गया है। यह जानकारी एसोसिएशन के सचिव हिमांशु कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...