मुजफ्फर नगर, मई 3 -- मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोज पुंडीर ने बताया कि 17 सदस्यीय टीम में शामिल बल्लेबाजो में सूर्यांश, अभिनब ठाकुर,शिफरण, निखिल कुमार, पारस चौहान, भुवनेश्वर सहरावत, युवराज गिडवानी, अंशुल, रजत, अतुल राठी और मोहमद मोईन है, जबकि तेज गेंदबाजो में रितिक, तेजस चौधरी, हर्ष, शौर्य मिश्रा, जबकि रुद्राक्ष त्यागी और आदित्य स्पिनर के रूप में शामिल हुए। यह टीम अब सहारनपुर और शामली के साथ होने वाले मैचों में खेलेगी। इनमे से श्रेष्ठ खिलाड़ी आगे होने वाले जोन के मैच के लिए चुने जाएंगे। यह टीम हाल ही में हुए ट्रायल के माध्यम से चयनकर्ता विकास राठी और रोहन त्यागी द्वारा चुनी गई थी। स्टैंडबाई के रूप में वीरेन कसाना,एवलिन ,मोहित, लकी और नमन बालियान चुने गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...