आगरा, अक्टूबर 4 -- आगरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में अंडर-15 राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों की चयन प्रतियोगिता 11-12 अक्तूबर को आरबीएस किड्स पैराडाइज स्कूल, ताजनगरी फेज-2 पर होगा। संघ के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने बताया दो दिवसीय प्रतियोगिता में जिलेभर के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए टीम में जगह बनाने के लिए मेहनत करेंगे। चयनित खिलाड़ी 2 नवंबर को गाजियाबाद में होने वाली अंडर-15 राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। इच्छुक प्रतिभागी संघ के सचिव राणा प्रताप सिंह से संपर्क करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...