चाईबासा, नवम्बर 19 -- चाईबासा, संवाददाता। झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 13 दिसंबर से शुरू हो रहे अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला अंडर 14 टीम का चयन ट्रायल मंगलवार को चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर संपन्न हुआ। इस चयन प्रक्रिया में पश्चिमी सिंहभूम जिला के विभिन्न प्रखण्डों से कुल 45 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया के विभिन्न पैमानों पर परखने के बाद सज्जन शर्मा की अध्यक्षता वाली जूनियर चयन समिति ने जिन 22 खिलाड़ियों शार्टलिस्ट किया है। इसमें प्रशांत कुमार गोप, आर्यन गोप, वैभव सेनगुप्ता, रोमित कुमार, नमन साहु, अविरल, अली अशरफ होदा, हर्ष सिंह, अर्नव साव, नीरज सिंह, प्रतीक अवस्थी, अचिंत्य आर्यन, सोहन जयसवाल, अयांश श्रीवास्तव, आमीर परवेज, सुदीप चटर्जी, प्रिंस राज...