भागलपुर, जून 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भागलपुर जिला शतरगंज संघ द्वारा अंडर-13 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को अलीगंज स्थित एक स्कूल में किया गया। छह में छह अंक हासिल करते हुए प्रखर चौरसिया अंडर-13 के विजेता बने। द्वितीय स्थान पर एरिक और तीसरे स्थान पर शिवम रहे। अंडर-7 चैंपियनशिप के विजेता युवा वर्धन और उप विजेता वाणी वर्धन रही। तीसरे स्थान पर त्रैही जैन रही। अंडर-9 चैंपियनशिप के विजेता संचिता पराशर रही। जबकि उप विजेता देव अंशुमान और तीसरे स्थान पर आद्या साह रही। चैंपियनशिप का उद्घाटन टीएमबीयू के खेल सचिव डॉ. संजय कुमार जायसवाल और खिलाड़ी आदित्य कुमार झा ने शतरंज के मोहरे चलकर किया। मुख्य निर्णायक नेशनल सिनियर आर्बिटर अंकित कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में भागलपुर के विभिन्न हिस्सों से 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह प...