देहरादून, मई 1 -- हॉकी देहरादून एसोसिएशन की ओर से देहरादून में शुक्रवार से जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पवेलियन ग्राउंड में सीनियर पुरुष और महिला के अलग-अलग मुकाबले खेले जाएंगे। एसोसिएशन की सचिव ईला रानी शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 12 और महिला वर्म में 05 टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि जिले में हॉकी के विकास और खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...