बक्सर, सितम्बर 20 -- बक्सर। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में शनिवार को डीडीसी आकाश चौधरी की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का थीम "स्वच्छोत्सव" है। डीडीसी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। जबकि डीआरडीए के निदेशक अरविन्द कुमार द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी सहभागियों ने स्वच्छता शपथ लिया। वहीं कार्यक्रम का समापन हस्ताक्षर अभियान के साथ हुआ। कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व जीविका कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...