खगडि़या, सितम्बर 24 -- खगड़िया । नगर संवाददाता कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान डीएम नवीन कुमार ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गापूजा संपन्न हो। इसके लिए हर स्तर से मॉनीटरिंग की जाएगी। जगह जगह दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया जाएगा। कंट्रोल रूम के माध्यम से भी लगातार निगरानी रखी जाएगी। इस दौरान एसपी राकेश कुमार ने भी उपस्थित शांति समिति के सदस्यों को संबोधित की। बैठक के दौरान डीडीसी अभिषेक पलासिया, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विमल कुमार सिंह, ओएसडी तेजनारायण सिंह, सभी एसडीपीओ, पुलिस पदाधिकारी अधिकारी व शांति समिति के सदस्य आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...