खगडि़या, जुलाई 27 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिला नियोजनालय परिसर में 30 जुलाई को जिला स्तरीय एक दिवसीय जॉब कैंप लगेगा। जिसमें एयरटेल पेमेंट बैंक लिमिटेड कंपनी शामिल होंगी। कम्पनी द्वारा 20 पद पर चयन की प्रक्रिया की जाएगी। इधर जिला नियोजन पदाधिकारी अमितेश राणा ने बताया कि जिला स्तरीय जॉब कैंप नि:शुल्क लगेगी। इच्छुक अभ्यर्थी इसमें जरूरी कागजात के साथ भाग ले सकते हैं। लीड: चार करोड़ की लागत से बस स्टैंड का होगा जीर्णोद्धार अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा बलुआही बस स्टैंड बुडको द्वारा करवाया जाएगा बलुआही बस स्टैंड का निर्माण कार्य विभागीय प्रक्रिया की जा रही है पूरी, जल्द निकाला जाएगा टेंडर खगड़िया, नगर संवाददाता शहर के बलुआही बस स्टैंड का जल्द ही चार करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा। बुडको द्वारा इस बस स्टैंड के जीर्णोद्धार का कार्य कराया...