पिथौरागढ़, सितम्बर 26 -- पिथौरागढ़। नगर में खेल विभाग आगामी गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय योगासन, वालीबॉल प्रतियोगिता कराएगा। शुक्रवार को जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि प्रतियोगिताएं आगामी 29 सितंबर से शुरू होगी। योगासन अंडर 8-10 वर्ष, 11-12 वर्ष की बालक-बालिका वर्ग व वालीबॉल अण्डर-20 वर्ष बालक वर्ग में खेली जाएगी। बताया कि प्रतियोगिता टकाना स्थित सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में होंगी। उन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रवेश निःशुल्क व नाक आउट आधार पर खेली जाएगी। उन्होंने अधिक जानकारी के लिए खेल विभाग के कार्यालय में संपर्क करने को कहा है। जिला क्रीड़ाधिकारी ने कहा कि आयु की पुष्टि के लिए सम्बन्धित प्रधानाचार्य की ओर से जारी जन्मतिथि प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की स्व प्रमाणित छाया प्रति प्रस्तुत क...