फरीदाबाद, नवम्बर 3 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से छह व सात नवंबर को डीएवी शताब्दी कॉलेज में जिला स्तरीय युवा महोत्सव आयोजन किया जाएगा। आईटीआई फरीदाबाद के प्रधानाचार्य भगत सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, कॉलेज, तथा अन्य युवा संगठन के प्रतिभाशाली युवक युवतियां भाग लेंगे। इसमें समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, कहानी लेखन, कविता लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, लोक वाद्य यंत्र प्रदर्शन, के साथ-साथ विज्ञान मेला जैसी रोचक गतिविधियां शामिल होंगी। उन्होंने बताया है कि इस युवा महोत्सव में जिले के 15 से 24 वर्ष आयु वर्ग के युवक युवतियां भाग लेंगे। भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी पांच नवंबर तक अपने आवेदन आईटीआई फरी...