सीतामढ़ी, नवम्बर 29 -- सीतामढ़ी। जिले के युवा कलाकारों की छिपी प्रतिभाओं को उभारने को लेकर जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 का आयोजन चार व पांच दिसंबर को किया जाएगा। युवा उत्सव का भव्य आयोजन जिला मुख्यालय डुमरा स्थित कमला गर्ल्स हाईस्कूल परिसर में होगा। इसकी तैयारी शुरु हो गई है। माध्यमिक शिक्षा डीपीओ आयुष कुमार ने बताया कि उत्सव में 15 से 29 आयु वर्ष के युवाओं के लिए लोक नृत्य (समूह एवं एकल), लोकगीत (समूह एवं एकल), कहानी लेखन, कविता लेखन, चित्रकला व वक्तृता जैसे विभिन्न आयामों में प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें जिले भर के प्रतिभाशाली युवाओं को अपनी रचनात्मक क्षमता दिखाने का अवसर मिलेगा। जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए इच्छुक युवाएं दो दिसंबर तक अपना आवेदन माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता डीपीओ के पुराने कार्यालय भवन में जमा करा सकते है। प्र...