मऊ, अक्टूबर 7 -- मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में 17 अक्तूबर को युवा उत्सव मनाए जाने की तैयारियों को लेकर सोमवार को विकास भवन सभागार में बैठक हुई। इस दौरान युवा उत्सव एवं साइंस मेला अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और कलाकारों को प्रतिभाग कराए जाने और विज्ञान एवं तकनीकी परिषद के सहयोग से कराए जाने सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इनोवेशन ट्रैक के अंतर्गत युवाओं एवं विद्यार्थियों को मंच प्रदान किए जाने के लिए उनके नवीनतम विज्ञान और तकनीकी प्रोजेक्ट के प्रस्तुतीकरण के माध्यम से साइंस मेले की प्रदर्शनी का आयोजन कराया जाएगा। मेले का उद्देश्य है कि युवाओं में विज्ञान एवं तकनीक के प्रति जिज्ञासा एवं रुचि का विकास हो और समाज के विकास के लिए युवा वैज्ञानिक विकसित हो सकें। उन्...