दरभंगा, जुलाई 31 -- दरभंगा। जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 अगस्त तक लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम (पोलो मैदान) में किया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रतियोगिता की तिथि एवं स्थल तय करते हुए आवासन के लिए इंडोर स्टेडियम एवं एमएल एकेडमी को चिन्हित किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए नोडल पदाधिकारी एडीएम जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं सहयोग के लिए एडीएम आपदा प्रबंधन को नामित किया गया। प्रतियोगिता में जिले के 18 प्रखंडों से कुल 1386 खिलाड़ी, 144 दल प्रभारी एवं 53 तकनीकी पदाधिकारी भाग लेंगे। जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने बताया कि प्रथम दिन 18 अगस्त को उद्घाटन के साथ बालिका कबड्डी एवं बालक वॉलीबॉल की प्रतियोगिता होगी। दूसरे दिन 19 अगस्त को एथलेटिक्स एवं स...