धनबाद, मई 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिलास्तरीय फीस कमेटी की बैठक होगी। बैठक में दो सांसद, छह विधायक समेत 15 सदस्य हिस्सा लेंगे। जिलास्तरीय फीस कमेटी की बैठक में जिले के पब्लिक स्कूलों की फीस के संबंध में आवश्यक निर्णय लेने की बात कही जा रही है। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय सह आरटीई सेल को मुगमा के अभिभावक समेत अन्य शिकायतें मिली हैं। आरटीई सेल की ओर से कमेटी के समक्ष शिकायत रखी जाएगी। कई पब्लिक स्कूलों की ओर से अबतक जिला कार्यालय को स्कूल स्तरीय फीस कमेटी के गठन समेत अन्य सूचना नहीं दी गई है। इसपर भी जिला कार्यालय गंभीर है। जानकारों का कहना है कि झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण (संशोधित) अधिनियम-2017 के तहत जिलास्तरीय शुल्क समिति का गठन हुआ है। इस कारण जिले के अभिभावकों का ध्यान गुरुवार को होने ...