जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग रांची और जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम की खेल शाखा के संयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 2025 की शुरुआत गुरुवार को टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुई। प्रतियोगिता सुबह 8 बजे से शुरू हुई। इसमें पहले दिन फुटबॉल और तीरंदाजी की स्पर्धाओं के लिए स्किल टेस्ट आयोजित किए गए। पहले दिन 270 बालक और बालिका प्रतिभागियों ने दो आयु वर्गों में हिस्सा लिया। चयन प्रक्रिया के तहत प्रतिभागियों को बैटरी टेस्ट से गुजरना पड़ा, वहीं फुटबॉल और तीरंदाजी खिलाड़ियों के लिए विशेष स्किल टेस्ट भी आयोजित किया गया। सफल संचालन के लिए कुल 20 तकनीकी अधिकारियों ने बैटरी टेस्ट और स्किल टेस्ट को सम्पन्न कराया। कार्यक्रम की निगरानी स्वयं जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती रूपा रानी तिर्की ...