कोडरमा, नवम्बर 26 -- कोडरमा। पेंशनधारी के पेंशन संबंधी लंबित मामलों के निराकरण हेतु समाहरणालय सभाकक्ष कोडरमा में 28 नवंबर को जिला स्तरीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है। उक्त पेंशन अदालत में महालेखाकार कार्यालय के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष नारायण मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि पेंशन अदालत का आयोजन 12 बजे दिन से किया जाएगा। उन्होंने पेंशनर्स से इसमें भाग लेकर अपनी समस्याएं रखने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...