खगडि़या, अगस्त 21 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिला स्तर पर जॉब कैंप आगामी 22 अगस्त को लगेगा। जिला नियोजनालय परिसर में लगने वाली जॉब कैंप में जीएसए फाउंडेशन द्वारा सीएनसी मशीन ऑपरेटर के 20 पदों के लिए रिक्ति पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इधर जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि जॉब कैंप नि:शुल्क लगेगा। इच्छुक अभ्यर्थी जरूरी कागजात के साथ 22 अगस्त की सुबह 10 बजे से जॉब कैंप में शामिल हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...