मधुबनी, मार्च 9 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। बिहार दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता, गणित ओलंपियाड और क्विज कंपीटिशन का आयोजन वॉटसन मध्य विद्यालय के प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम का आगाज डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कुंदन कुमार, एडीपीसी सुजीत कुमार सिंह, एआरपी रीना कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यह प्रतियोगिता जिले के विद्यालय स्तर से संकुल और फिर प्रखंड स्तर पर चयनित होकर जिले की प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने वाले छात्र छात्राओं के बीच आयोजित किया गया। चित्रकारी प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल सदस्य राज्य पुरस्कार से सम्मानित विनीता झा, डॉ अभिषेक कुमार और मधु कुमारी ने जानकारी दिया कि कक्षा एक से पांच में प्रथम स्थान म वि मलमल की नीतू कुमारी, द्वितीय म वि रहिका की साक्षी कुमारी और तृतीय स्थान म वि पोखरौनी के शैलेश ओम न...