फरीदाबाद, नवम्बर 23 -- पलवल। 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव आयोजित होगा। नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में चार दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, सेमिनार और झांकियां प्रमुख आकर्षण रहेंगे। महोत्सव के तहत 30 नवंबर को भव्य नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। रविवार को जारी बयान में उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ सेमिनार के साथ किया जाएगा और पहले दिन गीता के महत्व पर व्याख्यान होंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों में गीता के संदेश को पहुंचाना और समाज को प्रेरणा देना है। उन्होंने जिले के नागरिकों, धार्मिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं से अधिक से अधिक भागीदारी करने की अपील की। उन्होंने बताया कि 29 नवंबर को हवन और गीता पूजन के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत होगी, जिसमें विभागों द्वारा ...