जमशेदपुर, जून 26 -- पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो संघ के तत्वावधान में 28 को जिलास्तरीय जूनियर और सीनियर के लिए खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रारंभिक रूप से यह प्रतियोगिता टेल्को स्थित एसके पब्लिक स्कूल में होनी थी, लेकिन प्रतिभागी संस्थाओं और विद्यालयों के आग्रह पर अब इसे एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया है। इस संबंध में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संघ के कार्यकारिणी सदस्यों और पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया। बैठक में संघ के सचिव विक्टर विजय, संयुक्त सचिव दयाल सिंह मेहरा, उपाध्यक्ष बलदेव सिंह मेहरा, कोषाध्यक्ष श्याम कुमार शर्मा, राजकुमार सिंह, धीरज कुमार, ललन यादव, डब्लू रहमान, उषा बाखला, वीरेंद्र मिश्रा, एम अरशद, प्रशिक्षक श्रीकांत कुमार, आकांक्षा कुमारी और आशा कुमारी समेत कई ...