आरा, दिसम्बर 21 -- सहार, संवाद सूत्र। मेरा युवा भारत के तहत जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उच्च विद्यालय सहार के खेल मैदान पर किया गया। प्रतियोगिता के तहत दो दिवसीय फुटबॉल मैच के साथ ऊंची कूद, पुरुष वर्ग के लिए 1600 मीटर दौड़ और महिला वर्ग के लिए 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। फुटबॉल का फाइनल मुकाबला उदवंतनगर और सहार की टीमों के बीच खेला गया। इसमें सहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। वहीं उदवंतनगर की टीम उपविजेता रही। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न गांवों एवं सभी प्रखंडों से बड़ी संख्या में बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला युवा अधिकारी राजीव रंजन जैन एवं निकिता सिंह उपस्थित रहे। मंच संचालन सहार प्रखंड के माय भारत वॉलंटियर चंदन कुमार ने किया। प्रतियोगिता म...