धनबाद, मई 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए सीएम उत्कृष्ट प्लस टू जिला स्कूल में गुरुवार को प्रथम जिलास्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता होगी। प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं जिलास्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आयुष कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अंडर-17 बालक व बालिका, युगल अंडर-17 बालक व बालिका, एकल अंडर-19 बालक व बालिका के 132 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता स्थल तक लाने व उन्हें ले जाने के लिए प्रखंडवार स्काउट व गाइड शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...