रामगढ़, फरवरी 4 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। कृषि एवं सम्बद्ध विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने की। इस दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में अब तक के कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने विभागवार संचालित योजना और कार्यों का समीक्षा किया। उपायुक्त ने परियोजना निदेशक आत्मा को आगामी 17 फरवरी को जिला स्तरीय कृषि मेला का आयोजन करने का निर्देश दिया। वहीं कृषि ऋण माफी योजना की समीक्षा के क्रम में उपयुक्त में लंबित ई केवाईसी कार्यों को जल्द पूर्ण करने की बात कही। जिला सहकारिता कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कंप्यूटराइजेशन ऑफ पैक्स के तहत अब तक हुए कार्यों की जानकारी लेते ...