समस्तीपुर, फरवरी 26 -- दलसिंहसराय। कृषि उत्पादन बाजार समिति के मैदान में आगामी 28 फरवरी को जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें समस्तीपुर जिले के करीब चार दर्जन पहलमान भाग लेंगे। स्वामी विवेकानंद किसान व्यवसाय संघ, बाजार समिति के तत्वावधान में दिन के 12 बजे से कुश्ती प्रतियोगिता होगी। जानकारी देते हुये आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय कुमार राय एवं सचिव गोवर्धन राय ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रतियोगिता में अव्वल आये तीन पहलमानो को पुरस्कार के रूप में गदा भेंट किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...