औरंगाबाद, नवम्बर 15 -- जिले के सभी मध्य विद्यालयों में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम की सफल भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को एक दिवसीय जिलास्तरीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें जिला और प्रखंड स्तर की तकनीकी टीम के सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अमृतेश आर्यन और सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में प्रोजेक्ट आधारित और प्रयोग आधारित गतिविधियां अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएं। यह कार्यक्रम तीन वर्षों से अनुभव आधारित शिक्षण के रूप में चल रहा है। इसमें बच्चों को समूह में कार्य करने और गणित व विज्ञान की समस्याओं के समाधान हेतु गतिविधि करने का अवसर मिलता है। उन्होंने निर्देश दिया क...