गिरडीह, अक्टूबर 13 -- गिरिडीह। रॉयल क्लब और फरोग ए अदब ने रविवार को कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सतीश केडिया का भव्य सम्मान समारोह कर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. समीर चौधरी और विशिष्ट अतिथि में गुलाम सरवर नवाब मौजूद थे। हाजी अनीस अहमद ने अध्यक्षता की, जबकि सरफराज चांद ने संचालन किया। फरोग ए अदब के कवियों ने कविताओं और शायरी से सतीश केडिया को बधाई दी। मौके पर तसौव्वार वारसी, हाजी मशकूर मैकश, राशिद जमील, जावेद हुसैन जावेद, सलीम परवाज, सरफराज चांद, एकरामुल हक वली, निजामुद्दीन ज़ाहूरी, सद्दाम हुसैन सद्दाम, वसीम अंसारी और मुख्तार हुसैनी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...