गंगापार, अगस्त 7 -- श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के राष्ट्रीय संरक्षक वेदप्रकाश कटियार की सहमति पर नवाबगंज क्षेत्र के आदमपुर गांव के दुखियापुर निवासी राजेश तिवारी उर्फ श्याम को जनपद प्रयागराज के गंगापार का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के गंगापार का जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने की जानकारी जब गांव व आसपास के लोगों को हुई तो शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दीं। गंगापार जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी उर्फ श्याम ने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है उसे ईमानदारी से पूरा कर न्यास की प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम करुंगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...