अररिया, नवम्बर 29 -- जोकीहाट, (एस)। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मुल) के जिलाध्यक्ष मो साबिर आलम के पिता नौवा ननकार निवासी हाजी मो ताहा व शिक्षक मो मोईदुर रहमान के पिता खुट्टी निवासी मो अय्यूब आलम के निधन पर कई लोगों ने शोक प्रकट किया है। शोक प्रकट करने वालों में साईम अनवर, अहमद हुसैन, परमेश्वर रजक, मो राहिल, दिनेश कुमार, महताब आलम आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...