गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जिला एमएमजी अस्पताल में मंगलवार को जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। डीएम ने अस्पताल के पर्ची काउंटर पर लाइन में खड़े मरीजों और तीमारदारों से पूछताछ की। एंटी रैबीज सीरम की कमी को लेकर शासन को पत्र लिखने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादंड़ मंगलवार को अचानक एमएमजी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने पर्ची काउंटर, इमरजेंसी, ब्लड बैंक और ऑर्थोपेडिक कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टाफ और दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। साथ ही पंजीकरण व्यवस्था को और आसान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों से पूछा कि डॉक्टर समय से देख रहे हैं या नहीं, दवाएं मिल रही हैं या बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं। कुछ मरीजों ने भीड़ अधिक होने और बेड की कमी की बात कही। डीएम ने इमरजेंसी वार्ड की स्वच्छता पर नाराजगी...