भागलपुर, अगस्त 8 -- कजरा, एक संवाददाता। चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतना दो शिक्षिकाओं को महंगा पड़ गया। जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने जिला शिक्षा पदाधिकारी लखीसराय को एक पत्र जारी कर दोनों शिक्षिकाओं को निलंबित करते हुए कृत कार्रवाई से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने का निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता लखीसराय द्वारा प्रतिवेदिन किया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत निर्वाचन सूची की तैयारी के क्रम में मध्य विद्यालय ऋषि पहाड़पुर की शिक्षिका कुमारी शिवांगी को भाग संख्या - 117 एवं प्राथमिक विद्यालय नवधड़ा मुसहरी रामपुर की शिक्षिका वीणा कुमारी को भाग संख्या -299 का बीएलओ नियुक्त किया गया, परंतु उनके द्वारा योगदान नहीं दिया गया तथा निर्वाचन जै...