गंगापार, नवम्बर 7 -- ज़िलाधिकारी प्रयागराज द्वारा नगर पंचायत में बिछ रही पाइपलाइन और तहसील का औचक निरीक्षण किया गया और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गये। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को फूलपुर तहसील व फूलपुर नगर पंचायत में जल निगम द्वारा बिछाई जा रही पाइपलाइन के कार्य का औचक निरीक्षण किया। उक्त कार्य का साठ फीसदी कार्य लगभग पूरा हो गया है। चूंकि नगर पंचायत क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग प्रयागराज-गोरखपुर मार्ग के किनारे जल निगम की पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इस कार्य के लिए लोनिवि व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से अनुमति आवश्यक है, जिसके लिए नगर पंचायत ने पहले ही आवेदन कर रखा हैं अनुमति मिलने में देरी की वजह से काम की गति प्रभावित हो रही थी। निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित विभागों से बात की और कार्य में तेज़ी लाने का निर्देश दिया।मौके पर...