रामपुर, फरवरी 21 -- ग्राम लोहा निवासी ग्राम प्रधान कैलाशो देवी ने उप जिलाधिकारी को एक लिखित शिकायती पत्र सोंपा। पत्र के माध्यम से उन्होने कहा कि गांव में जिलाधिकारी के आदेश पर मुख्य चौराहे पर एवं ग्राम पंचायत में प्लांटर का सौंदर्यकरण का कार्य चल रहा है। परंतु गांव निवासी एक व्यक्ति आय दिन अपने कृषि के यंत्रों को रोड पर खड़ा कर देता है जिससे रोड पर बाधा उत्पन्न होती है। लिखा कि यह व्यक्ति अपनी मनमर्जी से अपनी गुंडागर्दी के बल पर गलत कार्यों को अंजाम दे रहा है। तथा गांव के विकास में बाधा डाल रहा है। कहने सुनने पर व्यक्ति झगड़ा करने पर आमादा हो जाता है तथा किसी की बात को मानने के लिए तैयार नहीं है। प्रधान ने उप जिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाए तथा उसे आदेशित किया जाए कि सरकारी जमीन पर अपने कृषि यंत्र खड़े ना ...