सीतापुर, जनवरी 24 -- केसरीगंज, संवाददाता। यूपी दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर लहरपुर पब्लिक स्कूल की छात्रा ने जिलाधिकारी को उनका चित्र भेंट किया। नगर के मोहल्ला शेख टोला की छात्रा आयशा जो कि लहरपुर पब्लिक स्कूल के कक्षा एक की छात्रा है उसने सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी के साथ जिलाधिकारी राजा गणपति आर को उनका स्क्रैच पेंटिंग चित्र भेंट किया। इस मौके पर उन्होंने बालिका के प्रयास की सराहना की और कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य हर बालिका को पालने पोसने और शिक्षित बनाने के लिए प्रेरित करता है और बालिकाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की हमारी सामूहिक जिम्मेदारी को दर्शाता है। सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बालिका हित में निरंतर कार्य कर रही है, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में हमारी प्रदे...