सहारनपुर, जून 4 -- ईद-उल-अजहा के मद्देनजर जिलाधिकारी मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सजवाण ने गागलहेड़ी स्थित सलाटर हाऊस का निरीक्षण किया। इसके साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंगलवार को जिलाधिकारी मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सजवाण ने पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ गागलहेड़ी स्थित एएलएम स्लाटर हाऊस का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने सलाटर हाऊस की व्यवस्था देखी। इसके साथ ही सलाटर हाऊस के दस्तावेजों चेक किए और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी और एसएसपी ने कहा कि ईद-उल-अजहा पर कहीं पर भी प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी दी तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुर्बानी से संबंधित ऐसी कोई वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर न डालें, जिससे दूसरे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचे। ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की ...