मथुरा, नवम्बर 7 -- विशेष सुरक्षा बल की चौथी वाहिनी द्वारा गुरुवार को जिला न्यायालय परिसर स्थित डिस्पेंसरी में रक्तदान शिविर लगाया। इस दौरान न्यायिक अधिकारियों व जवानों ने 43 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिला जज विकास कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद एडीजे विद्याभूषण पांडेय, एसएसएफ के एसआई रवेंद्र सिंह, संजय सिंह, हेड कांस्टेबल वीर बहादुर, महिला कांस्टेबल सुधा सिंह, कांस्टेबल भरत, कुलदीप, महिला कांस्टेबल मोनू सहित तमाम जवानों ने रक्तदान किया। इस शिविर में अधिवक्ताओं ने भी रक्तदान किया। इससे पूर्व जिला जज विकास कुमार ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को साल में कम से कम तीन बार रक्तदान करना चाहिए। जिलाजज ने भी रक्तदान कर सभी का हौसला बढ़ाया। वाहिनी के ...