बिहारशरीफ, जुलाई 28 -- अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड के जिराइन नदी में रविवार की शाम एक किशोरी नदी में कूद गयी थी। 24 घंटे बाद भी उसे बरामद नहीं किया जा सका है। नदी किनारे एक चप्पल मिली है। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम उसकी तलाश कर रही है। इधर, अस्थावां गांव निवासी अखिलेश पासवान ने सारे थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है। रिपोर्ट के अनुसार उनकी पुत्री 14 वर्षीया स्नेहा कुमारी रविवार से लापता है। स्थानीय लोग चर्चा कर रहे हैं कि नदी में कूदने वाली किशोरी वही हो सकती है। सीओ रविन्द्र कुमार चौपाल ने बताया कि गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...