नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली। जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड का मूल्यांकन 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, निवेश बैंकरों का मानना है कि कंपनी का संभावित मूल्यांकन इसे भारत की सबसे बड़ी दो या तीन कंपनियों में शामिल कर सकता है। भारती एयरटेल का मौजूदा मूल्यांकन लगभग 12.7 लाख करोड़ रुपये यानी 143 अरब डॉलर है। जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड का आईपीओ, 2006 के बाद रिलायंस से जुड़ी किसी बड़ी यूनिट का पहला सार्वजनिक आईपीओ होगा। जियो की लिस्टिंग 2026 की पहली छमाही में हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...