हापुड़, दिसम्बर 3 -- गढ़मुक्तेश्वर। सरकार की नई व्यवस्था जियो फेसिंग के तहत खाद विक्रेता अब खाद विक्रय में मनमानी नहीं कर पाएंगे। जिस क्रय केंद्र में खाद होगी पॉस मशीन उसी विक्रय केंद्र पर काम करेंगी। रात्रि आठ बजे के बाद बिक्री पर रोक रहेगी। यदि कोई विक्रेता बिक्री करता है तो पोर्टल पर समय दिखने लगेगा। विभाग ऐसे विक्रेता पर कार्रवाई करेगा। खाद की जानकारी भी पोर्टल प्रदर्शित करेगा। बता दें कि क्षेत्र में रबी सीजन की बोआई समाप्ति की ओर है। सभी समितियों एवं निजी फुटकर विक्रेताओं को लगातार उर्वरक की उपलब्धता कराई जा रही है। बताया गया है कि उर्वरक विक्रेताओं की मनमानी को खत्म करने के लिए पॉश मशीन में तीन परिवर्तन किए गए हैं।प्रत्येक फुटकर विक्रेता को अपने बिक्री केंद्र पर मशीन रखकर उसकी जियो फेसिंग करनी होगी। अब क्रेता के अंगूठा लगाने समय मशी...