गिरडीह, फरवरी 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डांड़ीडीह स्थित जियो प्वाइंट डांड़ीडीह से 2 लाख 41 हजार 476 रुपये का सामान लेकर जेपीएम फरार हो गया है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में नगर थाना क्षेत्र के राजपूत मोहल्ला निवासी संतोष कुमार सिंह की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। संतोष का कहना है कि वे रिलायंस जियो में काम करते हैं। जियो प्वाइंट डांड़ीडीह के जेपीएम विवेक केशरी 28 दिसंबर से अनुपस्थित है। 02 जनवरी को जब जेपीएएम कुणाल जियो प्वाइंट खोलने गया तब कुछ लोग वहां आकर विवेक केशरी के बारे में पूछने लगे और जियो प्वाइंट को खोलने नहीं दिया। लगातार प्रयास के बाद मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से 30 जनवरी को जेपीएएम कुणाल के द्वारा जियो प्वाइंट को खोला गया एवं स्टॉक का मिलान क...