सीतामढ़ी, अगस्त 1 -- शिवहर। मनरेगा के तहत जियो टैगिंग एवं जॉसपटियाल मोबाइल एप के संबंध में गुरुवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में प्रशिक्षण सिविल का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि मनरेगा योजना के तहत संचालित सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में तीन स्तर पर जियो टैगिंग करने का प्रावधान है। जो की पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा जियो टैगिंग ऐप के माध्यम से किया जाता है। अब इसमें आंशिक संशोधन करते हुए जिओ फेंसिंग का भी प्रावधान किया गया है। जिससे मनरेगा योजनाओं में व्यापक पारदर्शिता सुनिश्चित किया जा सके। प्रशिक्षण शिविर में डीडीसी बृजेश कुमार, डीआरडीए के डायरेक्टर मनरेगा के जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला वित्त प्रबंधन के अलावा प्रखंडों के पीओ एवं पंचायतों के रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...