वाराणसी, अक्टूबर 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मिशन शक्ति के अंतर्गत 12 कक्षा की छात्रा जिया श्रीवास्तव मंगलवार को एक दिन की नगर आयुक्त बनीं। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। पूरे प्रोटोकॉल के नगर आयुक्त के बगल में बैठकर करीब तीन घंटे तक संभव जनसनुवाई में लोगों की शिकायतें सुनीं। नगर निगम मुख्यालय में जनसनुवाई के दौरान जिया श्रीवास्तव ने पार्षदों और आम शहरवासियों से ज्ञापन लिए, हस्ताक्षर किए और संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने दाखिल-खारिज, सीवर समस्या, जमीन विवाद से जुड़ीं कुल सात शिकायतें सुनीं। इस दौरान सिगरा के बाबूलाल, सारनाथ के कमलेश बिंद, गोदौलिया की आरती केशरी, तेलियाबाग के मनोज कुमार पाल ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से सम्बन्धित शिकायत की तो महेशपुर के हरिमंगल सिंह, कमलगढ़हा के प...