नई दिल्ली, मई 20 -- जिया खान की मौत के बाद सूरज पंचोली की जिंदगी पूरी तरह बदल गई। घटना 3 जून 2013 की है जब मुंबई के जुहू स्थित घर में जिया खान मृत पाई गईं। उनके ही घर में उनकी डेडबॉडी मिली थी और सूरज पंचोली पर जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा। कानूनी लड़ाई करीब 10 साल तक चली और फिर 2023 में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सूरज को बरी कर दिया। अब सूरज की मां जरीना वहाब ने जिया की मौत से जुड़ी घटनाओं और उनके बेटे ने उस वक्त क्या कुछ झेला, इस पर बोला है। जरीना ने बताया है कि जब जिया की मौत हुई तब जिया और सूरज साथ नहीं थे।सूरज और जिया खान ने कर लिया था ब्रेकअप जरीना वहाब ने नयनदीप रक्षित के साथ बातचीत में बताया, "एक चीज मैं साफ कर देना चाहती हूं कि बहुत से लोग सूरज के बारे में सोचते हैं। जब वो (जिया और सूरज) दोस्त ...